हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए: दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर वो हरियाणा के गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हालात ना बिगड़ें और लोगों मे अविश्वास पैदा ना हो, इसलिए मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए.

digvijay chautala
digvijay chautala

By

Published : Dec 3, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 3:57 PM IST

चंडीगढ़:दिग्विजय चौटाला ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि वो इसको लेकर गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे, ताकि किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस हो सकें. उन्होंने कहा कि वो गृह मंत्री के सामने ये मांग रखेंगे कि किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए. दिग्विजय ने कहा कि इसको लेकर सीएम मनोहर लाल से भी मुलाकात की जाएगी.

किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए: दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हालात ना बिगड़ें और लोगों मे अविश्वास पैदा ना हो, इसलिए मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए. ये हमारी पार्टी का स्टैंड है. उन्होंने एक बार फिर एमएसपी का जिक्र किया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार को किसानों की एमएसपी की मांग को मान लेना चाहिए.

ये भी पढे़ं-जेजेपी का किसानों को खुला समर्थन हरियाणा सरकार के लिए बन सकता है संकट

नगर निगम चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा के साथ जननायक जनता पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस मामले पर जल्द ही हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मुलाकात की जाएगी, जिसमें उनके साथ सीट बंटवारे को लेकर और चुनाव कैसे लड़ा जाना है इस पर चर्चा की जाएगी.

दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा के कृषि मंत्री के बयान पर पूछे सवाल पर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि वो हरियाणा के कृषि मंत्री के बयान पर कमेंट नहीं करना चाहेंगे और अभी समय नहीं है कि कौन क्या कर रहा है जिनके हाथ में कलम की ताकत है और जिन्हें फैसला लेना हैं वो जल्द इस मामले को निपटाएं ये स्टैंड होना चाहिए.

Last Updated : Dec 3, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details