चंडीगढ़:जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Chautala) ने अपने चाचा और इनेलो विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग घर में जीतकर शोर मचाते हैं वो शेर नहीं बल्कि गीदड़ होते हैं. दिग्विजय ने कहा कि शेर के दहाड़ने की कोई सीमाएं नहीं होती और जो घर से बाहर निकलकर दहाड़ते हैं वो ही असली शेर होते हैं.
उन्होंने कहा कि वो शेर ही क्या जिसे खुद को साबित करने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़े. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला की जीत का अंतर पहले से आधा होना दिखाता है कि ऐलनाबाद की जनता का उनमें विश्वास आधा रह गया है. जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि असली शेर वो होता है जो अपने जंगल की सीमाओं से बाहर निकल कर अपनी बादशाहत साबित करे.
ये भी पढ़ें-अभय चौटाला फिर देंगे विधायक पद से इस्तीफा? सुनिए शपथ लेने के बाद क्या कहा
बता दें कि, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. अभय चौटाला ऐलनाबाद सीट के उपचुनाव में विजयी हुए थे. ये सीट अभय चौटाला के इस्तीफा देने से ही खाली हुई थी. अभय चौटाला ने किसानों का समर्थन करते हुए विधायक पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद ऐलनाबाद में उपचुनाव हुए और फिर से अभय चौटाला ही विधायक बनें.
शपथ लेने के बाद अभय चौटाला ने कहा कि शेर को घायल जरूर किया जा सकता है, लेकिन गीदड़ कभी राज नहीं कर सकते. पिछली बार जजपा के नेताओं ने कहा था कि हमने ऐलनाबाद में प्रचार नहीं किया इसलिए मैं जीत गया. इस बार तो भाई अजय चौटाला, दोनों भाई और भाभी भी रात के दो-दो बजे तक प्रचार कर रहे थे, लेकिन मैं जीतकर फिर आ गया. अभय चौटाला के इसी बयान पर दिग्विजय चौटाला ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें-कम अंतर से जीत के बाद बीजेपी पर बरसे अभय चौटाला, पैसे बांटने का लगाया आरोप
दिग्विजय ने आगे कहा कि असली शेर तो चौधरी देवीलाल थे जिन्होंने अपने क्षेत्र से और प्रदेश से बाहर निकलकर चुनाव लड़े और जीते. चौधरी देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला ने भी अपना पहला ही चुनाव राजस्थान से लड़ा और जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि इसी तरह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी अपना पहला चुनाव हिसार से लड़कर जीत हासिल की और फिर उचाना विधानसभा से भी लड़े और रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. नैना सिंह चौटाला ने भी अपने घर से बाहर निकलकर बाढड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ा और जनता का विश्वास जीता.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह के बड़बोलेपन की वजह से ही आज इनेलो धरातल पर आ गई है और उनके व्यवहार की बदौलत इनेलो के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा देख रहा है कि मात्र एक सीट वाली पार्टी के नेताओं में घमंड सभी दलों से ज्यादा है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय चौटाला आज तक सिर्फ एक बार ही अपने क्षेत्र से बाहर निकलकर कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़े हैं, जिसमें उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद के विवादित बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला- ऐसे बयानों से मिटा नेताओं का वजूद
उन्होंने कहा कि असली शेर कौन है इसे प्रदेश की जनता बखूबी समझती है. राजनीति में शेर बातों से नहीं बनते बल्कि जनता का विश्वास जीतने से बनते हैं. दिग्विजय ने कहा कि 32 विधायक वाली इनेलो पार्टी एक विधायक तक पहुंच गई और अब ऐलनाबाद में भी जीत के लिए दर-दर भटकना पड़ा और बमुश्किल जीत पाए. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि अभय सिंह चौटाला प्रदेश की जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुके हैं, अब उन्हें अपने मुंह से खुद को शेर कह कर खुश होना है तो यह उनकी मर्जी है, लेकिन जनता सब समझती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App