हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है: दिग्विजय चौटाला

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गृह मंत्री से मुकदमे वापस लेने की मांग रखी है.

digvijay chautala anil vij meeting
digvijay chautala anil vij meeting

By

Published : Dec 4, 2020, 7:23 PM IST

चंडीगढ़:जननायक जनता पार्टी की तरफ से दिल्ली कूच के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की जा रही है. जेजेपी के नेताओं ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. इस दौरान जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला मौजूद रहे.

गृह मंत्री अनिल विज से किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है: दिग्विजय चौटाला

इसके बाद दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गृह मंत्री से मुकदमे वापस लेने की मांग रखी है. गृह मंत्री ने कहा है कि इस मामले पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करेंगे. वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार, बुलाया जाय विधानसभा का विशेष सत्र- भूपेन्द्र हुड्डा

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है. किसानों की हिमायत हमारी जिम्मेदारी है. एमएसपी पर पूछे गए सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार फिर कह चुकी है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी. वहीं इसको कानून में डालने को लेकर भी जल्द फैसला कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details