हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला का सीएम को पत्र, युवाओं को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग

दिग्विजय चौटाला ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि हेल्थ वर्कर्स और गरीबों के साथ-साथ युवाओं को भी फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाए. उन्होंने लिखा कि वैक्सीन लगने के बाद छात्रों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं रहेगा.

digvijay chautala
digvijay chautala

By

Published : Jan 15, 2021, 5:07 PM IST

चंडीगढ़: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है. दिग्विजय चौटाला ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि हेल्थ वर्कर्स और गरीबों के साथ-साथ युवाओं को भी फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाए.

दिग्विजय चौटाला का सीएम को पत्र.

दिग्विजय चौटाला ने पत्र में लिखा है कि युवाओं को भी कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है. युवा देश का भविष्य हैं. उन्होंने लिखा कि वैक्सीन लगने के बाद छात्रों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर नहीं रहेगा.

ये भी पढे़ं-ये ज्ञानचंद गुप्ता और बीजेपी वाले कच्छाधारी लोग बहुत बदमाश हैं: अभय चौटाला

दिग्विजय चौटाला ने पत्र के माध्यम से कॉलेज और विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द खोलने का भी आग्रह किया. उन्होंने लिखा कि कोरोना महामारी के कारण लंब समय से युवाओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है. छात्रों की शिक्षा के लिए कॉलेज-विश्वविद्यालयों का खुलना बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details