चंडीगढ़:इनेलो नेता अभय चौटाला पर महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. इसी पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला को निशाने पर ले लिया. दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला की ऐसी ही बदतमीजियों ने हमें अलग राह चुनने पर मजबूर किया था. दिग्विजय ने कहा आत्मसम्मान वाले लोग साथ छोड़ गए हैं तो अब अभय चौटाला पत्रकारों पर खीज निकालते हैं.
दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला द्वारा महिला पत्रकार से किए गए दुर्व्यवहार की जितनी आलोचना की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व पत्रकारों के साथ बदतमीजी करना अभय चौटाला की पुरानी आदत रही है. दिग्विजय ने कहा कि उनके व कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह की बदतमीजियों की वजह से ही उन्हें अलग राह चुनने को मजबूर होना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला बदतमीजी, मारपीट, गुंडागर्दी और धमकियों के शहंशाह हैं.
दिग्विजय ने कहा कि पहले अभय चौटाला कार्यकर्ताओं और आम जनता को डराने धमकाने की आदत से मजबूर थे, लेकिन अब आत्मसम्मान कार्यकर्ता और आम जनता अभय चौटाला की धमकियों से आजाद हो चुके हैं, तो अब वो महिला पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर अपनी राजनीतिक विफलताओं की खीज निकालते हैं.
उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, ऐसे में अभय चौटाला द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करना उनकी सोच व व्यक्तित्व को दर्शाता है. दिग्विजय ने कहा कि इसी व्यवहार की वजह से पुरानी इनेलो के कार्यकर्ताओं ने अभय चौटाला के साथ जाना पसंद नहीं किया.