हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला पत्रकार से दुर्व्यवहार पर बोले दिग्विजय, 'अभय चौटाला बदतमीजी और गुंडागर्दी में शहंशाह हैं'

दिग्विजय चौटाला ने महिला पत्रकार के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के मामले में अभय चौटाला की कड़ी आलोचना की है. दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला की सोच विकासवादी नहीं बल्कि सामंतवादी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व पत्रकारों के साथ बदतमीजी करना अभय चौटाला की पुरानी आदत रही है.

digvijay chautala and abhay chautala
digvijay chautala and abhay chautala

By

Published : Mar 20, 2021, 6:47 PM IST

चंडीगढ़:इनेलो नेता अभय चौटाला पर महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. इसी पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने अभय चौटाला को निशाने पर ले लिया. दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला की ऐसी ही बदतमीजियों ने हमें अलग राह चुनने पर मजबूर किया था. दिग्विजय ने कहा आत्मसम्मान वाले लोग साथ छोड़ गए हैं तो अब अभय चौटाला पत्रकारों पर खीज निकालते हैं.

दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला द्वारा महिला पत्रकार से किए गए दुर्व्यवहार की जितनी आलोचना की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व पत्रकारों के साथ बदतमीजी करना अभय चौटाला की पुरानी आदत रही है. दिग्विजय ने कहा कि उनके व कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह की बदतमीजियों की वजह से ही उन्हें अलग राह चुनने को मजबूर होना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इनेलो नेता अभय चौटाला बदतमीजी, मारपीट, गुंडागर्दी और धमकियों के शहंशाह हैं.

दिग्विजय ने कहा कि पहले अभय चौटाला कार्यकर्ताओं और आम जनता को डराने धमकाने की आदत से मजबूर थे, लेकिन अब आत्मसम्मान कार्यकर्ता और आम जनता अभय चौटाला की धमकियों से आजाद हो चुके हैं, तो अब वो महिला पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर अपनी राजनीतिक विफलताओं की खीज निकालते हैं.

उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, ऐसे में अभय चौटाला द्वारा एक महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करना उनकी सोच व व्यक्तित्व को दर्शाता है. दिग्विजय ने कहा कि इसी व्यवहार की वजह से पुरानी इनेलो के कार्यकर्ताओं ने अभय चौटाला के साथ जाना पसंद नहीं किया.

ये भी पढे़ं-महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के आरोप पर बोले अभय चौटाला, 'अखबार को भेजूंगा लीगल नोटिस'

उन्होंने कहा कि अभय सिंह की सोच विकासवादी नहीं बल्कि सामंतवादी है और उनके पास प्रदेश के विकास व प्रगति का कोई मुद्दा या योजना नहीं है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला की राजनीति का इकलौता मकसद राजनीतिक प्रभाव के जरिए लोगों का डराना और धमकाना है.

दिग्विजय चौटाला ने ये भी कहा कि अभय चौटाला को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या मेरे पिता अजय सिंह चौटाला को भ्रष्ट कहकर अभय सिंह चौटाला अप्रत्यक्ष तौर पर हमारे पूजनीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को भी भ्रष्ट बताने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला की मुखौटा लगाने की लाख कोशिशों के बावजूद उनका असली चेहरा समय-समय पर लोगों के बीच आता रहता है.

दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश की जनता भी बहुत पहले इनके रवैये से परिचित हो गई थी और बीते चुनाव में इनको खुद ही विधानसभा सीट बचाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि आने वाले उपचुनावों में ऐलनाबाद हलका भी अभय चौटाला की धमकियों, बदतमीजियों व दुर्व्यवहार से आजादी की लड़ाई लड़ेगा. उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन जीत दर्ज करेगा.

ये भी पढे़ं-कालका और ऐलनाबाद दोनों जगह से लड़ेंगे चुनाव : अभय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details