हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की जनता दुष्यंत को सीएम के तौर पर देखना चाहती है- दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय चौटाला ने नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता दुष्यंत चौटाला को सीएम बनते देखना चाहती है.

By

Published : Oct 24, 2019, 2:53 PM IST

दिग्विजय चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों में जननायक जनता पार्टी को मिली बढ़त से पार्टी में खुशी का माहौल है. चंडीगढ़ में दुष्यंत के छोटे भाई और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा जनता ने दुष्यंत को मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने अपना समर्थन जेजेपी को दिया है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत सभी 90 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. जिसके तहत प्रदेश में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. लेकिन रुझानों के मुताबिक सत्ता की चाबी दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी को मिलती दिख रही है.

रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10-15 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. यानी दुष्यंत जिस तरह भी गए, सरकार उसी की बनेगी. लिहाजा सूत्र ये भी बता रहे हैं कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने जेजेपी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक जेजेपी ने कांग्रेस से समर्थन की एवज में सीएम पद मांगा है.

खबरें आ रही थी कि दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को लेकर शर्त रखी है. ऐसी खबरें थी कि दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस से सीएम पद की मांग की है. वहीं इसको लेकर दुष्यंत चौटाला ने अब साफ कर दिया है कि उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा है कि नतीजे उनके अनुसार ही आएं हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सरकार बनाने और सीएम पद को लेकर किसी से कोई बात नहीं की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के पास सत्ता की चाबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details