चंडीगढ़: विश्व भर में फैल चुका कोरोना वायरस भारत में भी पैर पसार रहा है. आए दिन देश से कोरोनो के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार की ओर से देश को लॉकडाउन कर कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. आमआदमी तो घरों में बैठा, लेकिन कोरोना वॉरियर्स यानी की डॉक्टर्स, स्टाफ नर्स, पुलिस के जवान देश की सुरक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं.
सड़कों पर पुलिस के जवान 24 घंटे लोगों को घरों में सुरक्षित रखने के प्रयास में जुटे हैं. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैल रहा है. ऐसे बहुत ज्यादा सुरक्षा के उपकरण न होने के बाद भी पुलिस के जवान, मास्क के सहारे जिस मुस्तेदी और निष्ठा के साथ ड्यूटी पर जुटे हैं वो काबिल-ए-तारीफ है. ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ और हरियाणा पुलिस के जवानों से इन हालातों में काम करने और संक्रमण को लेकर उनकी सोच, देश की सुरक्षा, परिवारों की सुरक्षा को लेकर बात की.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन से शिक्षा क्षेत्र को किन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना? जानिए एक्सपर्ट की राय
सवाल- आप इस स्थिति से कैसे निपट रहे हैं? लॉकडाउन के दौरान आपको किन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है?
जवाब-पुलिस कर्मियों ने बताया कि कम उपकरणों के साथ ड्यूटी करना छोड़ा मुश्किल होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से उनकी ड्यूटी सख्त हो गई है. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बताया कि सड़क पर खड़े होकर लोगों को वापस घर भेजना मुश्किल काम है, क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो सीधे तरीके से बात नहीं मानते हैं.