चंडीगढ़:महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today 10 June 2022) नहीं हुआ है. बता दें कि 22 मई से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 124 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, जो महीने में सबसे उच्च स्तर है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा शुक्रवार (PETROL DIESEL PRICE IN HARYANA) को जारी रेट लिस्ट के मुताबिक प्रदेश में आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 97.31 रुपये प्रति लीटर है. जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 91.08 रुपये पहुंच गई है. हरियाणा में शुक्रवार को सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल सिरसा में बिक रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.85 रुपये पहुंच गई है. जबकि डीजल के दाम 91.13 रूपये प्रति लीटर है. बात अगर राजधानी चंडीगढ़ की करें तो पिछले एक हफ्ते से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ (Petrol Diesel Price In Chandigarh) है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल के दाम 84.26 पैसे पहुंच गए हैं.
जिला | पेट्रोल | डीजल |
अंबाला | 97.84 रुपये प्रति लीटर | 90.31 रुपये प्रति लीटर |
भिवानी | 97.61 रुपये प्रति लीटर | 90.46 रुपये प्रति लीटर |
चरखी दादरी | 97.05 रुपये प्रति लीटर | 89.92 रुपये प्रति लीटर |
फरीदाबाद | 97.49 रुपये प्रति लीटर | 90.35 रुपये प्रति लीटर |
फतेहाबाद | 97.58 रुपये प्रति लीटर | 90.42 रुपये प्रति लीटर |
गुरुग्राम | 97.10 रुपये प्रति लीटर | 89.96 रुपये प्रति लीटर |
हिसार | 97.09 रुपये प्रति लीटर | 89.94 रुपये प्रति लीटर |
कैथल | 97.06 रुपये प्रति लीटर | 90.47 रुपये प्रति लीटर |
करनाल | 96.67 रुपये प्रति लीटर | 89.53 रुपये प्रति लीटर |
मेवात | 97.58 रुपये प्रति लीटर | 90.43 रुपये प्रति लीटर |
पंचकूला | 97.71 रुपये प्रति लीटर | 90.54 रुपये प्रति लीटर |
पानीपत | 96.60 रुपये प्रति लीटर | 89.47 रुपये प्रति लीटर |
रेवाड़ी | 96.72 रुपये प्रति लीटर | 89.60 रुपये प्रति लीटर |
रोहतक | 97.23 रुपये प्रति लीटर | 90.08 रुपये प्रति लीटर |
सोनीपत | 96.93 रुपये प्रति लीटर | 89.78 रुपये प्रति लीटर |
सिरसा | 98.31 रुपये प्रति लीटर | 91.13 रुपये प्रति लीटर |
यमुनानगर | 97.32 रुपये प्रति लीटर | 90.16 रुपये प्रति लीटर |