हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या आपने इस फोटो में हरियाणा के CM मनोहर लाल को पहचाना ? 53 साल पुरानी है तस्वीर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आप पहचानते होंगे. लेकिन मनोहर लाल खट्टर ने एक तस्वीर ट्वीट कर खुद को पहचानने के लिए कहा है. दरअसल ये फोटो करीब 5 दशक पुरानी है. मनोहर लाल के इस तस्वीर को ट्वीट करने के पीछे की वजह बहुत खास है. जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 6:31 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है और पूछा है कि "क्या आप मुझे इस फोटो में पहचान सकते हैं ? रोहतक के भाली आनंदपुर में कक्षा 10वीं की यादें". दरअसल ये तस्वीर मनोहर लाल खट्टर ने एक खास मौके पर ट्वीट की है. आखिर मनोहर लाल ने ये तस्वीर क्यों ट्वीट की, आइये आपको बताते हैं.

जब अपने टीचर से मिले सीएम मनोहर लाल-दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पलवल जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने हथीन कस्बे के गांवों का दौरा किया और इसी जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की मुलाकात अपने स्कूल टीचर हुकुम सिंह से हुई.

गुरु अपने शिष्य के लिए लाए थे खास तोहफा-हुकुम सिंह अपने साथ एक तस्वीर लेकर आए थे जो रोहतक के गवर्नमेंट हाई स्कूल, भाली आनंद पुर के दसवीं के छात्रों की ग्रुप फोटो थी. ये तस्वीर साल 1969-70 के दसवीं क्लास के बैच की थी. खास बात ये है कि इस तस्वीर में सीएम मनोहर लाल भी थे. ये तोहफा एक गुरु की ओर से एक शिष्य के लिए था.

53 साल पुरानी तस्वीर में सीएम ने खुद को पहचाना- अपने गुरु के हाथ में तस्वीर देखते ही मुख्यमंत्री ने एक बार तस्वीर को निहारा और अगले ही पल फोटो में उंगली रखकर अपने टीचर हुकुम सिंह से पूछा कि मैंने अपनी तस्वीर पर सही अंगुली रखी है ना ? ये एक गुरु और शिष्य के बीच बहुत ही भावुक पल था. सूबे का मुखिया अपने गुरु से मिल रहा था और 5 दशक पुरानी तस्वीर में अपना इतिहास टटोल रहा था.

मुख्यमंत्री ने छुए अपने गुरु के पैर-मुख्यमंत्री ने 53 साल पुरानी में तस्वीर में खुद को पहचान लिया तो मास्टर हुकुम सिंह भी मुस्कुरा दिए और अगले ही पल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने गुरु के पैर छुए. गुरु ने भी अपने होनहार शिष्य को आशीर्वाद दिया और मनोहर लाल खट्टर ने गुरु से तोहफे में मिली इस तस्वीर को माथे से लगाकर कुबूल किया.

सीएम ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो- सीएम मनोहर लाल ने इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर की हैं. इनमें वो साल 1969-70 की वो तस्वीर भी शेयर की है, जो उनके गुरु ने तोहफे में दी है. साथ ही सीएम ने गुरु से मुलाकात के क्षण को भावुक बताते हुए अपने गुरु हुकम सिंह का आभार जताते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है.

क्या आपने सीएम मनोहर लाल को पहचान लिया- 53 साल पुरानी तस्वीर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो खुद को पहचान लिया लेकिन क्या आप उन्हें पहचान पाए. अगर हां तो ईटीवी भारत हरियाणा के फेसबुक पेज पर हमें कमेंट करके बताएं.

रोहतक में है मनोहर लाल का गांव- सीएम मनोहर लाल साल 2012 में पहली बार विधायक और सीएम बनने के बाद 2019 में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. वो करनाल विधानसभा सीट से विधायक हैं. सीएम मनोहर लाल का जन्म रोहतक जिले के महम में निदाना गांव में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई रोहतक में ही हुई है और उनके टीचर हुकुम सिंह ने जो तस्वीर दी है वो रोहतक के ही सरकारी स्कूल की है, 1969-70 में मनोहर लाल 10वीं क्लास के छात्र थे.

ये भी पढें:भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर CM का पलटवार, कहा- नया चुनाव आ गया है उसकी बात करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details