चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का बजट पेश हो चुका है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के तौर पर अपना चौथा बजट 23 फरवरी को पेश किया. बजट में किसी भी तरह का कोई भी कर नहीं लगाया गया है. जबकि पिछली बार के मुकाबले इस बार बजट 11.6 फ़ीसदी से अधिक है. हरियाणा का बजट 1 लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपए का है. बजट को लेकर नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया है.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ने कहा ये बजट उद्योगों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा वहीं युवाओं को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. उनके मुताबिक यह बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है. इसके साथ ही बजट में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन 250 रूपए बढ़ाकर 2750 रुपए की गई है जो कि देशभर में सर्वाधिक है. इसके साथ ही हर जिले में कोई ना कोई योजना सरकार ने इस बजट में लाई है. दुष्यंत चौटाला ने पदमा नीति के तहत पांच वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये के बजट का स्वागत किया है. उन्होंने बजट को भविष्य की प्रगति का रोडमैप बताया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट 2023: मनोहर लाल ने सदन में पेश किया हरियाणा का बजट, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी घोषणाएं