चंडीगढ़: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस त्योहार मनाने का महत्व है. इस साल धनतेरस, शुक्रवार 10 नवंबर है. हिंदू धर्म में इस दिन धन के देवता कुबेर, धन के देवी माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विशेष महात्म्य है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी या कोई बर्तन खरीदने से परिवार में सुख समृद्धि के साथ धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिसे करने से परिवार में संपन्नता बनी रहती है और माता लक्ष्मी का वास होता है.
धनतेरस पर होगी धनवर्षा!: मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ खास उपाय करने से घर में धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. आइए जानते हैं धनतेरस के दिन क्या खास उपाय करें, जिससे धन की देवी और धन के देवता प्रसन्न रहें.
धनतेरस के दिन करें ये अचूक उपाय: मान्यता है कि घर से गरीबी और नकारात्मकता खत्म करने के लिए धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें. धनतेरस के दिन शाम की पूजा के लिए घर के अंदर 13 दीप और घर के बाहर भी 13 दीप जलाएं. दीप जलाने के बाद तिजोरी/लॉकर, अलमारी और कुबेर देव की पूजा करें. इसके साथ ही संभव तो इस दिन 13 चांदी के सिक्के खरीद कर सभी सिक्कों पर केसर और हल्दी का तिलक लगा कर पूजा करें. इसके बाद उन सिक्कों को तिजोरी में रखें.