हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धनतेरस पर होगी धन की बरसात! माता लक्ष्मी और कुबेर होंगे प्रसन्न करें ये अचूक उपाय - माता लक्ष्मी

Dhanteras 2023 सनातन धर्म में धनतेरस 2023 का दिन सुख-समृद्धि पाने का दिन है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और बरकत बनी रहती है. आइए जानते हैं इस बार धनतेरस के दिन क्या खास उपाय करें जिससे धन वर्षा हो. (What to do on Dhanteras  mata laxmi and kuber puja )

What to do on Dhanteras puja vidhi
धनतेरस पर करें ये खास उपाय

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2023, 9:19 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 6:24 AM IST

चंडीगढ़: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस त्योहार मनाने का महत्व है. इस साल धनतेरस, शुक्रवार 10 नवंबर है. हिंदू धर्म में इस दिन धन के देवता कुबेर, धन के देवी माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विशेष महात्म्य है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी या कोई बर्तन खरीदने से परिवार में सुख समृद्धि के साथ धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. मान्यता है कि इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिसे करने से परिवार में संपन्नता बनी रहती है और माता लक्ष्मी का वास होता है.

धनतेरस पर होगी धनवर्षा!: मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ खास उपाय करने से घर में धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. आइए जानते हैं धनतेरस के दिन क्या खास उपाय करें, जिससे धन की देवी और धन के देवता प्रसन्न रहें.

धनतेरस के दिन करें ये अचूक उपाय: मान्यता है कि घर से गरीबी और नकारात्मकता खत्म करने के लिए धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें. धनतेरस के दिन शाम की पूजा के लिए घर के अंदर 13 दीप और घर के बाहर भी 13 दीप जलाएं. दीप जलाने के बाद तिजोरी/लॉकर, अलमारी और कुबेर देव की पूजा करें. इसके साथ ही संभव तो इस दिन 13 चांदी के सिक्के खरीद कर सभी सिक्कों पर केसर और हल्दी का तिलक लगा कर पूजा करें. इसके बाद उन सिक्कों को तिजोरी में रखें.

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी, धन की देवी माता लक्ष्मी के साथ बरसेगी भगवान कुबेर की कृपा

धनतेरस के दिन करें इन वस्तुओं का दान: मान्यता है कि परिवार में खुशहाली और शांति बनी रहे इसके लिए धनतेरस के दिन सफेद रंग की वस्तुओं (जैसे सफेद कपड़ा, चावल, खीर, शक्कर, बताशे) का दान करना चाहिए. इस दिन किन्नर या फिर जरूरतमंदों को अपनी सुविधा अनुसार जरूरी सामान दान करें.

धनतेरस के दिन ऐसे करें पूजा: धनतेरस के दिन लाकर घर में पूजा करें. पूजा के बाद कुबेर यंत्र तिजोरी में भी रख सकते हैं. धनतेरस के दिन पूजा में पीली कौड़ी और धनिया के बीज जरूर इस्तेमाल करें. इसके अलावा धनतेरस के दिन घर के मुख्यद्वार पर स्वास्तिक के निशान बनाएं. धनतेरस के दिन घर और पूजा घर के दरवाजे पर बंदनवार-तोरण लगाना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:अहोई अष्टमी व्रत पर विशेष संयोग, संतान सुख के लिए करें ये खास उपाय, जानिए इसका महत्व और विधि विधान

Last Updated : Nov 10, 2023, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details