हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में दो दिन तक रहेगी राहुल गांधी की यात्रा, जानिए क्या रहेगा रूट ? - राहुल गांधी हरियाणा टैक्टर रैली कार्यक्रम

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा 6 अक्टूबर को पेहोवा से शुरू होकर 7 अक्टूबर को करनाल में सम्पन्न हो जाएगी. आज से पंजाब में राहुल गांधी की ये 'खेती बचाओ यात्रा' शुरू हो गई है.

rahul gandhi haryana visit schedule
rahul gandhi haryana visit schedule

By

Published : Oct 4, 2020, 1:35 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानून के विरोध में पंजाब से हरियाणा तक ट्रैक्टर यात्रा करने का ऐलान किया है. उनकी ये यात्रा आज पंजाब में शुरू हो गई है. वहीं हरियाणा में दो दिन तक राहुल गांधी की ये 'खेती बचाओ यात्रा' रहेगी. ये यात्रा 6 अक्टूबर को पेहोवा से शुरू होकर 7 अक्टूबर को करनाल में सम्पन्न हो जाएगी.

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हरियाणा में राजनीति हुई तेज

राहुल गांधी द्वारा कृषि कानून के विरोध में इस यात्रा का ऐलान किया गया है. वहीं राहुल गांधी की इस यात्रा से हरियाणा की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. दरअसल, राहुल गांधी के द्वारा यात्रा का ऐलान करने के ठीक बाद गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि हरियाणा में राहुल गांधी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. हालांकि बाद में विज ने एक और बयान में कहा कि राहुल गांधी को हरियाणा में आना है तो आएं, लेकिन लोगों का हुजुम लेकर ना आएं.

विज पर कांग्रेस हुई हमलावर

विज के इस बयान के बाद कांग्रेस ने हरियाणा सरकार और विज पर चौतरफा हमला बोला था. विज के इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जवाब देते हुए कहा कि ये राहुल गांधी से इतना क्यों डरते हैं. क्या खौफ खा रहा है इन्हें कि राहुल गांधी अगर हरियाणा आ गए तो पता नहीं क्या हो जाएगा. क्या ये इतने कमजोर हैं इन्हें अपने शासन के ऊपर विश्वास नहीं है. कुछ ना कुछ तो बात होगी जो इनके पैर लड़खड़ा रहे हैं और ये अपने आपको इतना कमजोर महसूस कर रहे हैं.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने भी विज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश गृहमंत्री अनिल विज की जागीर नहीं है. लोकतंत्र में हर किसी को कहीं भी जाने का हक होता है. पहले बीजेपी किसानों के लिए काले कानून लेकर आई और अब ये कांग्रेस नेताओं को इस तरह रोकने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट पर आरोप लगाने वाले सुभाष शर्मा पार्टी से निष्कासित, पार्टी दफ्तर के सामने धरने पर बैठे

ये बयानबाजी यही नहीं रुकी, गृहमंत्री अनिल विज के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी राहुल गांधी की यात्रा पर निशाना साध डाला. धनखड़ ने कहा कि हुड्डा कह रहे हैं कि राहुल गांधी ट्रैक्टर पर हरियाणा आने को तैयार हैं. अगर राहुल को हरियाणा आना है तो रॉबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आएं और भूपेंद्र हुड्डा जिन्होंने किसानों की जमीन वाड्रा को दी थी, वो जमीन किसानों को वापस दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details