हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांवों में स्वच्छता गतिविधियों के लिए डिप्टी सीएम ने जारी किए 20-20 हजार - dushyant chautala coronavirus

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चुनिंदा ग्राम पंचायतों को 20 हजार रुपये की राशी जारी करने का निर्णय लिया है.

Deputy CM released 20 thousand for sanitation activities in villages
Deputy CM released 20 thousand for sanitation activities in villages

By

Published : Apr 6, 2020, 8:50 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रकोप की रोकथाम के लिए गांवों में स्वच्छता गतिविधियों के लिए 20-20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है.

चौटाला ने कहा कि गांवों में स्वच्छता गतिविधियों के लिए विभिन्न जिलों द्वारा अतिरिक्त धनराशि की मांग पर राज्य सरकार ने स्व संसाधनों वाली ग्राम पंचायतों को 20-20 हजार रुपये जारी करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि राज्य के अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने संबंधित जिलों की ऐसी ग्राम पंचायतों का विवरण दें, जिनकी वार्षिक आय अपने स्वयं के संसाधनों (एफडी से ब्याज आय सहित) से दो लाख रुपये से कम है, ताकि आवश्यक धन राशि जारी की जा सके.

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शेष ग्राम पंचायतें, जो पूर्वोक्त मानदंडों के अंतर्गत नहीं आती हैं, उनको स्वयं के संसाधनों से 20,000 रुपये तक की स्वच्छता गतिविधियों को करने की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details