चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि, खराब फसल के मुआवजे के लिए 109 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में किसानों से आग्रह किया है कि 'वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' पर अपने बैंक खाते को वेरिफाई करें. ताकि पात्र किसानों को उनकी खराब फसल के नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि वे संबंधित विधायकों के साथ बैठक कर उन्हें विधानसभा क्षेत्र वार ट्रेजरी में मुआवजे का कितना पैसा पड़ा हुआ है, उसकी जानकारी दें. ताकि विधायक किसानों से संपर्क कर उनसे बैंक खाता वेरिफाई करवाने में सहयोग कर सकें. (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) (Haryana Assembly Winter Session )
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 22 सितंबर, 2022 के बाद प्रदेश में कई जगहों पर हुई भारी वर्षा, जलभराव के कारण खरीफ फसल, 2022 में हुए नुकसान के आकलन के लिए सरकार ने 28 अक्टूबर, 2022 और 9 नवंबर, 2022 (जिला हिसार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण) को विशेष गिरदावरी के आदेश दिए गये थे. जिलों से मण्डलीय आयुक्तों के माध्यम से विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट अभी अपेक्षित हैं. रिपोर्ट प्राप्त होने पर सरकार की हिदायतों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. (meri fasal mera byora portal)