हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में बोले दुष्यंत चौटाला- खराब फसल के मुआवजे के लिए 109 करोड़ रुपए मंजूर - Deputy CM on compensation for bad crop in Haryana

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि हरियाणा में खराब फसल को लेकर फसल मालिकों के लिए 109 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने विधायकों से भी आग्रह किया कि वे जिलों में मुआवजे की जो राशि ट्रेजरी में पड़ी है, उसको मॉनिटर करें और किसानों से संपर्क कर उनके बैंक खाते जल्द से जल्द वेरिफाई करवाने में सहयोग करें. (meri fasal mera byora portal)

Deputy CM on compensation for bad crop in Haryana
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

By

Published : Dec 27, 2022, 6:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन एक विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि, खराब फसल के मुआवजे के लिए 109 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में किसानों से आग्रह किया है कि 'वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल' पर अपने बैंक खाते को वेरिफाई करें. ताकि पात्र किसानों को उनकी खराब फसल के नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्तों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि वे संबंधित विधायकों के साथ बैठक कर उन्हें विधानसभा क्षेत्र वार ट्रेजरी में मुआवजे का कितना पैसा पड़ा हुआ है, उसकी जानकारी दें. ताकि विधायक किसानों से संपर्क कर उनसे बैंक खाता वेरिफाई करवाने में सहयोग कर सकें. (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) (Haryana Assembly Winter Session )

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 22 सितंबर, 2022 के बाद प्रदेश में कई जगहों पर हुई भारी वर्षा, जलभराव के कारण खरीफ फसल, 2022 में हुए नुकसान के आकलन के लिए सरकार ने 28 अक्टूबर, 2022 और 9 नवंबर, 2022 (जिला हिसार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण) को विशेष गिरदावरी के आदेश दिए गये थे. जिलों से मण्डलीय आयुक्तों के माध्यम से विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट अभी अपेक्षित हैं. रिपोर्ट प्राप्त होने पर सरकार की हिदायतों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. (meri fasal mera byora portal)

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने मुआवजा राशि के तौर पर 109 करोड़ रुपए की राशि सेंक्शन कर दी है. इसमें से मेवात के लिए 29.26 करोड़ रुपए की राशि सेंक्शन की गई है, जो ट्रेजरी में डाली जा चुकी है. उन्होंने बताया कि ई-फसल क्षतिपूर्ति पर 3667 किसानों ने जलभराव, बारिश या बिना बुआई वाली 16,007 एकड़ भूमि की जानकारी दी है. इसका सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुआवजा दिया जाएगा. (Haryana Assembly Winter Session)

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा के कारण हुए जलभराव की निकासी के लिए राज्य सरकार द्वारा डीजल और बिजली के पम्प सेट लगाकर सभी प्रयास किए गए हैं. इसके लिए चालू वित्त वर्ष में जिलों को अग्रिम राशि के साथ-साथ उनकी मांग के आधार पर कुल 3,34,14,585 रुपए की राशि भी जारी की गई है. (Deputy CM on compensation for bad crop in Haryana)

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, हरियाणा में बनेगा रेशनलाइजेशन कमीशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details