चंडीगढ़:नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने के साथ हरियाणा में मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होगा. नए मंत्रियों को गुरुवार को शपथ दिलवाई जाएगी. इसके साथ ही चंडीगढ़ में सीएम खट्टर के आवास पर हुई बैठक में मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है.
दुष्यंत चौटाला को 11 मंत्रालय दिए गए हैं, इसके अलावा सभी मंत्रालय सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास हैं.
दुष्यंत चौटाला को इन विभागों का कार्यभार सौंपा गया हैः-
- राजस्व और आपदा प्रबंधन
- एक्साइज और टैक्सेशन
- विकास और पंचायतें
- उद्योग और वाणिज्य
- सार्वजनिक निर्माण
- खाद्य, नागरिक और आपूर्ति और उपभोक्ता मामले
- श्रम और रोजगार
- नागर विमानन
- पुरातत्व और संग्राहलय
- पुर्नवास
- समेकन
मंत्रिमंडल में इन विधायकों को मिल सकती है जगह
हरियाणा मंत्रिमंडल में कुछ पूर्व मंत्रियों तो कई नए विधायकों को जगह मिल सकती है. कैबिनेट में शामिल होने वाले जिन विधायकों के नाम आगे चल रहे हैं. उनमें अनिल विज, कंवर पाल गुर्जर, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, घनश्याम सर्राफ और दीपक मंगला शामिल हैं. वहीं, जननायक जनता पार्टी से राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह या अनूप धानक की संभावना बताई जा रही है. निर्दलीयों में रंजीत चौटाला और बलराज कुंडू को मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की उम्मीद है.