दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा में तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. जिनमें से दो सीट कुमारी शैलजा और रामकुमार कश्यप की सीट का कार्यकाल पूरा हो गया है. वहीं तीसरी सीट चौधरी बीरेंद्र सिंह की सीट पर उपचुनाव होगा. हरियाणा की सभी पार्टियां उप चुनाव को लेकर दम लगाए हुए हैं. लेकिन इन सीटों में से एक बीजेपी और एक कांग्रेस के खाते में स्पष्ट जाती दिखाई दे रही हैं, वहीं तीसरी सीट अभी क्लियर नहीं हो रही.
राज्यसभा चुनाव पर दुष्यंत चौटाला का बयान
राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बातचीत की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर फैसला संगठन करेगा. गठबंधन की सरकार है दोनों पार्टियां बैठकर इस पर विचार करेंगी.
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की. हरियाणा में पीछले कई दिनों से लगातार बारिश और ओला वृष्टि हो रही है जिसकी वजह से अधिकार किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को स्पेशल गिरदावरी के निर्देश दे दिए गए हैं.