हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने आवास पर तिरंगा लगाकर की हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को अपने सिरसा आवास पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत (Har Ghar Tiranga Abhiyan)की. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश का हर नागरिक अपने घर, प्रतिष्ठान आदि पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक बनाने का काम करें.

Azadi Ka Amrit Mahotsav
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने आवास पर तिरंगा लगाकर की हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत

By

Published : Aug 4, 2022, 1:52 PM IST

चंडीगढ़:देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की श्रंखला में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को अपने सिरसा निवास पर तिरंगा झंडा फहराकर अभियान को शुरू किया.

उन्होंने कहा कि यह अभियान हर देशवासी की भावना से जुड़ा है. इसलिए प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराकर अपनी इस राष्ट्रीय भावना को प्रदर्शित करने का काम करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा अभियान नागरिकों, विशेषकर युवाओं में देशभक्ति की लौ को और प्रज्वलित करने का काम करेगा. राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक है. तिरंगे के सम्मान में पूरे देश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम (Har Ghar Tiranga Abhiyan) का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details