चंडीगढ़: हरियाणा के पलवल से बृज परिक्रमा (Palwal to Brij Parikrama Road) के लिए रोड बनाया जाएगा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने शीतकालीन सत्र के दौरान यह जानकारी दी. सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि हरियाणा राज्य में पड़ने वाले बृज परिक्रमा की कुल लंबाई 37.85 किलोमीटर है, जिसमें से 6.25 किलोमीटर पुन्हाना निर्वाचन क्षेत्र में और 31.60 किलोमीटर होडल निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने बताया कि होडल निर्वाचन क्षेत्र में 30.10 किलोमीटर लंबाई में सड़क पहले से मौजूद है और शेष 1.50 किलोमीटर लंबाई के लिए सरकार ने भूमि की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, यह ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक सदस्य द्वारा पीपली से यमुनानगर तक सड़क को चार मार्गीय बनाए जाने के सवाल पर बताया कि राज्य सरकार ने इस मार्ग को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए अनुरोध किया है. इस बारे में प्रपोजल भी बनाया जा चुका है. यह पटियाला-चीका-पिहोवा-पिपली-लाडवा-यमुनानगर तक बनना प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार भारतमाला के तहत इस रोड को नहीं बनाती है तो राज्य सरकार स्टेट हाईवे बना कर इस सड़क को चार मार्गीय बनाने का काम करेगी.