हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सदन में बोले डिप्टी सीएम- पलवल से बृज परिक्रमा के लिए बनेगा रोड - पलवल से बृज परिक्रमा के लिए बनेगा रोड

हरियाणा सरकार पलवल से बृज परिक्रमा के लिए रोड बनाएगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा (haryana assembly winter session) में बताया कि यह ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है. यमुना नदी पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाना है.

Deputy CM Dushyant Chautala Palwal to Brij Parikrama Road haryana assembly winter session
Deputy CM Dushyant Chautala : पलवल से बृज परिक्रमा के लिए बनेगा रोड–डिप्टी सीएम

By

Published : Dec 26, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 7:02 PM IST

चंडीगढ़: ​हरियाणा के पलवल से बृज परिक्रमा (Palwal to Brij Parikrama Road) के लिए रोड बनाया जाएगा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने शीतकालीन सत्र के दौरान यह जानकारी दी. सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि हरियाणा राज्य में पड़ने वाले बृज परिक्रमा की कुल लंबाई 37.85 किलोमीटर है, जिसमें से 6.25 किलोमीटर पुन्हाना निर्वाचन क्षेत्र में और 31.60 किलोमीटर होडल निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. उन्होंने बताया कि होडल निर्वाचन क्षेत्र में 30.10 किलोमीटर लंबाई में सड़क पहले से मौजूद है और शेष 1.50 किलोमीटर लंबाई के लिए सरकार ने भूमि की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है, यह ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक सदस्य द्वारा पीपली से यमुनानगर तक सड़क को चार मार्गीय बनाए जाने के सवाल पर बताया कि राज्य सरकार ने इस मार्ग को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए अनुरोध किया है. इस बारे में प्रपोजल भी बनाया जा चुका है. यह पटियाला-चीका-पिहोवा-पिपली-लाडवा-यमुनानगर तक बनना प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार भारतमाला के तहत इस रोड को नहीं बनाती है तो राज्य सरकार स्टेट हाईवे बना कर इस सड़क को चार मार्गीय बनाने का काम करेगी.

हरियाणा सरकार पलवल से ब्रज परिक्रमा के लिए रोड बनाएगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी.

पढ़ें:हरियाणा शीतकालीन सत्र: भोजनावकाश के बाद सदन में पेश हुए तीन महत्वपूर्ण विधेयक

एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में डिप्टी सीएम ने कहा कि टोहाना से रतिया तक सड़क मार्ग पर ट्रैफिक का सर्वे करवाया जाएगा, अगर वाहनों की संख्या नियम के तहत पाई गई तो सड़क को चार मार्गीय बनाया जाएगा.

पढ़ें:अलविदा 2022: राज्यसभा चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक, जानें कैसा रहा हरियाणा की राजनीतिक पार्टियों का ग्राफ

Last Updated : Dec 26, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details