चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने बजट पेश किया. जिसको लेकर हर वर्ग अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. केंद्र सरकार की बजट पर हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पत्रकारों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों के लिए कई घोषणा की गई है. मिलेट की प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और इससे किसानों को अच्छा भाव भी मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे के बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई. रेल कोच फैक्ट्री सोनीपत में बनेगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर बनने से स्थानीय क्षेत्र को फायदा मिलेगा.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, बजट बहुत ही पॉजिटिव है और इसमें हर क्षेत्र-वर्ग पर फोकस किया गया है. एमएसएमई के लिए बजट में बड़ी घोषणा की गई. उन्होंने कहा कि बजट में टैक्स स्लैब में छूट से एमएसएमई को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्र के लिए डिजिटल लाइब्रेरी का प्रावधान किया गया है. लाइब्रेरी बनने से गांव के गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा. एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाने की बजट में घोषणा की गई. वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर भी बजट में फोकस किया गया है.