चंडीगढ़:'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के प्रति लोगों का जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कार्यक्रम के बाद दुष्यंत चौटाला ने मीडिया को संबोधित किया.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना सार्वजनित वितरण प्रणाली (PDS) में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि इस योजना से तीन बड़े फायदे होंगे. उन्होंने कहा राशनकार्ड धारक उस राशन डिपो से अपना निर्धारित राशन ले पाएगा, जहां पर राशन उपलब्ध है.
वहीं, प्रदेश ही नहीं किसी भी प्रदेश का राशन कार्ड धारक अब किसी अन्य राज्य में भी उसके लिए निर्धारित राशन प्राप्त कर सकता है और तीसरा लाभ ये है कि राशनकार्ड धारक अपने हिसाब से राशन की गुणवत्ता और नाप तौल कर अपने मन चाहे डिपोधारक से अपने हिस्से का राशन ले सकता है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण जिस तरह से लोगों को राशन प्राप्त करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी उसको देखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा कि योजना को लागू करने की इच्छा जाहिर करने वालों में हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में से एक था.
क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना ?