हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, निजी नौकरियों में आरक्षण को मंजूरी देने पर किया धन्यवाद - haryana private jobs reservation bill news

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा निजी नौकरियों में आरक्षण बिल को मंजूरी देने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल का धन्यवाद किया.

dushyant chautala met governor
dushyant chautala met governor

By

Published : Mar 4, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 5:42 PM IST

चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष निशान सिंह ने गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग भी मौजूद रहे.

उपमुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात कर हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार में 75 प्रतिशत आरक्षण बिल को मंजूरी देने पर धन्यवाद किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की है क्योंकि हरियाणा के युवाओं के लिए ये फैसला ऐतिहासिक है.

उपमुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की मुलाकात, निजी नौकरियों में आरक्षण को मंजूरी देने पर किया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के हित में 75 प्रतिशत रोजगार बिल की मंजूरी के लिए आभार जताया है. साथ ही कल से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में भी राज्यपाल का धन्यवाद देंगे और जिस तरीके से राज्यपाल ने ऐतिहासिक कदम में सहमति दी है उसके लिए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनका आभारी है.

ये भी पढ़ें-बहिष्कार के डर से सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है- अभय चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के सवाल पर कहा कि सरकार की किसी भी जॉब को रिजर्व नहीं किया जा सकता. कोई आगामी बजट सत्र में बिलों के आने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगा कि किस दिन कौन से बिल लाए जाएंगे.

वहीं सरकार में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस पर गृहमंत्री अनिल विज जवाब दें तो बेहतर है, वे किसी और के विभाग में हस्तक्षेप करें ये ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती

Last Updated : Mar 4, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details