अमृतसर/चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी मेघना और छोटे भाई दिग्विजय चौटाला के साथ अमृतसर पहुंचे. दुष्यंत चौटाला ने स्वर्ण मंदिर में अरदास की. परिवार के सदस्यों ने श्री हरिमंदर साहिब में आयोजित पाठ में भी हिस्सा लिया.
एसवाईएल के मुद्दे पर बोले दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज जो पानी पाकिस्तान की तरफ जा रहा है, हम अपने रिसोर्सेज को जोड़ कर भारत के विभिन्न हिस्सों में इस्तेमाल करना चाहिए. इससे हम देश में पानी की कमी को कम किया जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान में नुकसान की भरपाई के लिए जो पैसा भेजा जाता है उससे भी बचा जा सकता है.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे पर क्या कहा, देखिए वीडियो इस दौरान परिवार समेत अमृतसर स्थित दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद उन्होंने लंगर हॉल का भी दौरा किया और विश्व के सबसे बड़े लंगर को बनाए जाने की विधि के बारे में जानकारी ली. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कुछ समय कीर्तन भी सुना.
दुष्यंत चौटाला और उनके परिवार को गुरुद्वारा प्रबंधन की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए. इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उपमुख्यमंत्री को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया. दरबार साहिब परिसर में दुष्यंत ने कहा कि यह सही मायने में रूहानियत का केंद्र है. वह अपनी पत्नी के साथ काफी समय से आने की इच्छा रखते थे, लेकिन व्यस्तताओं के चलते आज यहां आने का अवसर पर मिला है. इस अवसर पर अमृतसर के स्थानीय अकाली-भाजपा नेताओं ने दुष्यंत चौटाला का स्वागत भी किया.
ये भी पढ़िए:जन्माष्टमी पर हरियाणा सरकार ने जारी किए मंदिरों को खोलने के आदेश