चंडीगढ़:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए आगे आए है. जिनके लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर मदद का हाथ बढ़ाया है. दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर लिखा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक सहायता के लिए मुझसे संपर्क कर सकते है. जिसके लिए दुष्यंत चौटाला ने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी (Dushyant Chautala issued WhatsApp number) किया है. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच बिगड़ते हालातों के चलते यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए छात्रों के अभिभावकों के सिर पर चिंता की लकीरें नजर आ रही है.
ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. दुष्यंत चौटाला ने इसके लिए अपना व्हाट्सएप नंबर +919212314595 भी जारी किया है. दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट पर लिखा कि 'यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुझसे कभी भी फेसबुक, ट्वीटर या व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर सकते है, मैं अपनी तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा.'