हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने NHAI के अधिकारियों के साथ की बैठक, हिसार के गांवों में एलिवेटिड रोड बनाने के दिए निर्देश - etv bharat haryana news

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बुधवार को चंडीगढ़ में एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने हिसार जिले के कई इलाकों में अंडरपास, सर्विस लेन और कट की जरूरत और उससे जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए निर्देश दिए.

Dushyant Chautala NHAI officials meeting
Dushyant Chautala NHAI officials meeting

By

Published : Feb 9, 2022, 4:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों को हिसार जिले के चौधरीवास, मुकलान, सरसौद-बिचपड़ी व सच्चा खेड़ा गांव में एलिवेटिड रोड का निर्माण करने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, जुलाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को एनएचएआई के पुराने रोड से आपस में जोड़ने के भी निर्देश दिए ताकि उस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और लोगों को सुविधा हो.

डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है, आज चंडीगढ़ में एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस अवसर पर जुलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरजीत ढांडा भी उपस्थित थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जुलाना क्षेत्र के गांव किला-जफरगढ़ में एनएचएआई के रोड पर स्कूल के सामने अंडरपास बनाया जाए ताकि स्कूली विद्यार्थियों के वहां से गुजरते समय दुर्घटना का अंदेशा न हो.

उन्होंने एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को किला-जफरगढ़, किनाना, अनूपगढ़ आदि गांवों में भी अंडरपास बनाने के लिए विधायक के साथ मौके का निरीक्षण कर इस बारे में सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने जुलाना शहर में बने नए बाईपास की मरम्मत करने के लिए भी शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने को कहा ताकि लोगों को असुविधा न हो. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिवानी-हिसार-नरवाना एनएचएआई के ऊपर पड़ने वाले गांव चौधरीवास, मुकलान, सरसौद-बिचपड़ी व सच्चा खेड़ा में रोड के दोनों तरफ काफी आबादी बसी हुई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा होगी डिजिटल, स्पीकर ने ई-विधान एप्लीकेशन सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

ग्रामीणों को रोड-क्रोस करके आपस में आना-जाना पड़ता है जिसके कारण वाहनों की तेज गति के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने उक्त सभी गांवों में एलिवेटिड रोड बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने उक्त गांवों से गुजरने वाली सड़कों के अलावा भिवानी-जींद रोड, पेहवा-कुरुक्षेत्र, मुहाना-न्याणा रोड आदि के बारे में भी अधिकारियों से जवाब-तलबी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details