चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन बनने से प्रदेश में सिविल एविएशन विभाग को एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को लागू करने और तेजी से पूरा करने में आसानी होगी. इससे हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब के साथ-साथ बाकि सभी हवाई पट्टियों के विकास कार्यों की निगरानी और निरीक्षण के कार्य शीघ्रता से पूरा होगा. डिप्टी सीएम ने यह जानकारी सोमवार को चंडीगढ़ में अपने कार्यालय में हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन की वेबसाइट लॉन्च करने के बाद दी.
बता दें कि डिप्टी सीएम के पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वेबसाइट के शुरू होने से हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में सिविल एविएशन विभाग में किये जा रहे विकास कार्यों को दुनिया में कहीं से कोई भी व्यक्ति देख सकता है. उन्होंने राज्य में हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के गठन को सिविल एविएशन के क्षेत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके गठन से हवाई अड्डे के संचालन के लिए उपकरणों और वस्तुओं की खरीद करने में आसानी होगी और काम में तेजी आएगी. जब भी आवश्यकता होगी तो हवाई अड्डों के विकास के लिए तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट की समीक्षा की जा सकेगी.