हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन वेबसाइट लॉन्च, डिप्टी सीएम बोले- प्रोजेक्ट्स में आएगी तेजी - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

सोमवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की वेबसाइट लॉन्च की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे सभी हवाई पट्टियों के विकास कार्यों की निगरानी और निरीक्षण के कार्य जल्दी से पूरा होगा. (Haryana Airport Development Corporation)

Haryana Airport Development Corporation website launch
हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन वेबसाइट लॉन्च

By

Published : May 8, 2023, 7:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन बनने से प्रदेश में सिविल एविएशन विभाग को एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को लागू करने और तेजी से पूरा करने में आसानी होगी. इससे हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब के साथ-साथ बाकि सभी हवाई पट्टियों के विकास कार्यों की निगरानी और निरीक्षण के कार्य शीघ्रता से पूरा होगा. डिप्टी सीएम ने यह जानकारी सोमवार को चंडीगढ़ में अपने कार्यालय में हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन की वेबसाइट लॉन्च करने के बाद दी.

बता दें कि डिप्टी सीएम के पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस वेबसाइट के शुरू होने से हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में सिविल एविएशन विभाग में किये जा रहे विकास कार्यों को दुनिया में कहीं से कोई भी व्यक्ति देख सकता है. उन्होंने राज्य में हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के गठन को सिविल एविएशन के क्षेत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसके गठन से हवाई अड्डे के संचालन के लिए उपकरणों और वस्तुओं की खरीद करने में आसानी होगी और काम में तेजी आएगी. जब भी आवश्यकता होगी तो हवाई अड्डों के विकास के लिए तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट की समीक्षा की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें:Manipur Violence: हरियाणा के 16 छात्रों की होगी वापसी, CM ने संभाली कमान, इंफाल से दिल्ली पहुंचेगा पहला विमान

यही नहीं अब विमानन गतिविधियों के लिए निविदा दस्तावेजों की तैयारी और प्रकाशन आसान होगा. उपयुक्त एजेंसियों के माध्यम से विकास कार्यों की गुणवत्ता को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के गठन से हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे की मरम्मत, रखरखाव और उन्नयन में सहायता मिलेगी और राज्य में नागरिक उड्डयन क्षेत्र की संस्थागत क्षमता का भी निर्माण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details