हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, 'हमें बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मिला जनादेश' - chandigarh today news

चंडीगढ़ में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोगों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया है.

dushyant chautala

By

Published : Nov 1, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 8:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता ने उन्हें कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया है.

'उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान'

दरअसल दुष्यंत चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर बोल रहे थे, जिसमें उन्होंने जेजेपी और बीजेपी गठबंधन को बेमेल बताया था. इस पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी को महज 3 हजार वोट मिले हैं. ऐसे में इसका मतलब क्या यह नहीं निकलता कि जनता ने उन्हें कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया है.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान, देखें वीडियो

'जेजेपी-बीजेपी के गठबंधन से परेशान CLU गैंग'

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दरअसल बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन होने से CLU गैंग को बहुत दुख हुआ है. अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश को जमकर लूटा, लेकिन इस बार जनता ने उस पर रोक लगा दी जो उन्हें हजम नहीं हो रही है.

'कांग्रेस के साथ गठबंधन का नहीं कोई सवाल'

अलग-अलग विचारधारा पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनके परदादा देवीलाल और उनके दादा ओम प्रकाश चौटाला भी बीजेपी के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ उनके परिवार ने कभी भी गठबंधन नहीं किया. ऐसे में कांग्रेस के साथ जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता था.

ये भी पढ़ें:-53वां स्थापना दिवस: राजनीति से लेकर खेल तक, हरियाणा ने इन क्षेत्रों में भी स्थापित किए कीर्तिमान

उनका कहना था कि उनका मुख्य फोकस प्रदेश की जनता को स्थाई सरकार देना है और वह उसको पूरा करके रहेंगे. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके लिए बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियों के लोगों को मिलाकर एक कमेटी बनाई जाएगी, जो दोनों के घोषणा-पत्र में शामिल घोषणाओं को पूरा करने के लिए काम करेगी.

'हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई'

इससे पहले प्रदेश के लोगों को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले 5 साल में वे प्रदेश को विकास के मामले में आगे ले जाने की कोशिश करेंगे. उनका लक्ष्य हरियाणा को हरा-भरा बनाने के साथ युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाना भी होगा.

Last Updated : Nov 1, 2019, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details