हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्विटर पर छाए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, ट्रैंड हुआ #लाडला_दुष्यंत - dushyant chautala ladla dushyant

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी छाप छोड़ी है. उनकी लोकप्रियता का अंदाता इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को #लाडला_दुष्यंत ट्वीटर पर ट्रैंड कर रहा था.

dushyant chautala
dushyant chautala

By

Published : Jun 14, 2020, 7:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को ट्विटर पर छाए रहे. पूरे दिन उनके समर्थकों के प्यार के कारण #लाडला_दुष्यंत ट्रैंड करता रहा. दरअसल, रविवार को अचानक ही उनके चहेतों ने उनकी उप मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद रहते हुए उपलब्धियों को शेयर करना शुरू कर दिया.

उनके समर्थकों में मानो इस बात की होड़ लग गई कि कौन ज्यादा ट्वीट करता है. एक के बाद एक ट्वीट के कारण #लाडला_दुष्यंत ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक यानी सिर्फ दो घंटों में ही उनके समर्थकों ने #लाडला_दुष्यंत इस्तेमाल कर 20 हजार से ट्वीट कर डाले.

ट्विटर पर छाए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला.

इतना ही नहीं, दोपहर बाद भी ये सिलसिला जारी रहा और ट्विटर पर 30 हजार से ज्यादा बार उनके नाम का हैशटैग बनाकर ट्वीट किए गए. इसके बाद दुष्यंत चौटाला पूरे देश में ट्रैंडिंग मीटर पर 16वें स्थान पर आ गए.

इन ट्वीट्स में गरीब, युवाओं किसानों से जुड़े कई विषय थे. जिनमें मुख्य रुप से प्रदेश के युवाओं के लिए 75% नौकरियों का अधिकार, किसानों की फसल खरीद और उसका सीधा उनके खाते में भुगतान. हर ट्वीट में दुष्यंत चौटाला की उपलब्धियों का जिक्र रहा.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता की छाप छोड़ी हो. इससे पहले भी कई बार दुष्यंत चौटाला सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं, क्योंकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ट्विटर पर करीब दो लाख और फेसबुक पर लगभग 10 लाख फॉलोवर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details