चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा में बाढ़ के चलते 148 जगहों पर पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचा है. इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए करीब 230 करोड़ का बजट बनाया गया है. इन सड़कों की तेजी से मरम्मत करने के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जहां बाढ़ का पानी सड़कों पर भरा हुआ है, उनकी समीक्षा अभी करनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, डिप्टी सीएम बोले- रिपोर्ट मिलते ही किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी मुआवजा राशि
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि जहां बाढ़ के कारण सड़कों में कटाव आया है, वहां स्थाई पुलियों का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि भविष्य में सड़क नेटवर्क बाढ़ से प्रभावित ना हो. बाढ़ के कारण अब तक प्रदेश में करीब 1350 गांव प्रभावित हुए हैं. ये संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि घग्गर नदी का जलस्तर ज्यादा है. इसलिए अभी सिरसा जिले को मॉनिटर किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर सभी प्रबंध कर लिए गए हैं.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि टूटे बांधों को सही किया जा रहा है. अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत में बाढ़ का पानी करीब-करीब उतर चुका है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अंबाला में पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. पानीपत में यमुना नदी दो जगह से टूटी थी, इन बांधों को सही कर दिया गया है. करनाल में भी दो जगह से यमुना टूटी थी, इसमें से एक बांध को ठीक कर दिया है और दूसरे का काम जारी है. फरीदाबाद में बाढ़ का पानी वापस जा रहा है, लेकिन पलवल में बहाव तेज है.
बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि: उन्होंने कहा कि पलवल में नाव की सहायता से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाढ़ के कारण पशुपालकों के नुकसान की भरपाई के लिए दुधारू पशु और बिना दुधारू पशुओं की श्रेणी बनाई गई है. इसके लिए जिला उपायुक्त रिपोर्ट तैयार करके भेजेंगे. घर के नुकसान की भरपाई के लिए बाढ़ पीड़ितों को एक लाख 20 हजार रुपये तक की मदद की जाएगी.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाढ़ के कारण मृतकों के पीड़ित परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को मृतकों के परिवार के सदस्यों का बैंक खाता संख्या लेकर तुरंत मुआवजा ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई का आकलन किया जाएगा. जहां 100 प्रतिशत फसलों के नुकसान की रिपोर्ट आएगी, वहां तुरंत किसानों के खातों में 15 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Flood in Haryana: हरियाणा में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, इन 7 जिलों में अभी भी हालात खराब, राहत के लिए लगाये गये 45 शिविर
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से हरियाणा को बाढ़ग्रस्त राज्यों के अनुरूप राहत मांगेंगी और इसके लिए राज्य सरकार जल्द केंद्र को प्रपोज भेजेगी. बाढ़ को लेकर विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये समय राजनीति करने का नहीं है, हमारी जिम्मेदारी बाढ़ से निपटने की बनती है, जिस पर सरकार और अधिकारी मिलकर फील्ड में युद्धस्तर पर लगे हुए है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में बाढ़ रिकवरी का इतनी तेजी से कभी काम नहीं हुआ है.