हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बजट को बताया संतुलित, कहा- इससे अर्धव्यवस्था में आएगा सुधार - झुंझुनूं दौरे पर दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनके हिसाब से अभी तक का यह सबसे संतुलित बजट है. उन्होंने कहा है कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और विशेषकर यमुना के पानी को लेकर मरूस्थल में पहुंचाने की जो बात कही गई है, वो निश्चित ही काबिले तारीफ है.

Dushyant Choutala reactions on budget
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

By

Published : Feb 1, 2020, 10:07 PM IST

राजस्थान/ चंडीगढ़:हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सरकार का अर्थव्यवस्था को संतुलन करने वाला बजट बताया है. चौटाला यहां चिड़ावा तहसील के बख्तावरपुरा गांव में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि नए दशक में सरकार का पहला बजट है और और बड़े उत्साह की बात है कि सरकार ने अलग-अलग कई तरह की योजनाओं से किसानों का भला करने वाले कई प्रावधान किए हैं. चौटाला नहीं बजट में किसानों को दी गई विभिन्न प्रकार की सहूलियतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि इस बजट के बाद निश्चित किसानों को बड़ा फायदा होगा. गौरतलब है कि चौटाला परिवार हमेशा से किसानों को केंद्र में रखते हुए राजनीति करता रहा है और इसलिए उनकी प्रतिक्रिया भी किसानों को दिए गए फायदों पर ही जुड़ी रही.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बजट को बताया संतुलित

पढ़ें-पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया हवा हवाई, बोले- टूट गई लोगों की उम्मीदें

'सिंचाई की नई योजनाएं बदलेंगी कायाकल्प'

चौटाला ने कहा है कि नाबार्ड ने जो नई योजनाएं किसानों के लिए दी है और इसके अलावा सिंचाई के लिए जो कई तरह के नवाचार किए गए हैं. निश्चित रूप से किसानों को आने वाले समय में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. चौटाला कहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपने हेलीकॉप्टर से हरियाणा के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details