चंडीगढ़:हरियाणा सरकारप्रदेश में प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रणाली(pollution free transport system) पर जोर दे रही है. बता दें कि प्रदेश में ई-वाहनों को बढ़ावा देने की योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) चंडीगढ़ में एक अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में मोटर निर्माता कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद हैं. बता दें कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है.
जानकारी के मुताबिक बैठक में वाहन निर्माताओं और उद्योग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जा रहा है. साथ ही बैठक में वाहन निर्माताओं से ई-वाहनों(e-vehicles) को लेकर सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. जिससे प्रदेश में प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष पॉलिसी (electric vehicles policy) बनाई जा सके.