हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ई-वाहनों को बढ़ाने की तैयारी, चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ले रहे बैठक - हरियाणा में ई-वाहनों को बढ़ाने की तैयारी

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मोटर निर्माता कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में ई-वाहनों को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा की जा रही है.

Deputy Chief Minister Dushyant Chautala holds meeting regarding e-vehicles in Chandigarh
चंडीगढ़: ई-वाहनो को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कर रहे हैं बैठक

By

Published : Jun 16, 2021, 1:46 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकारप्रदेश में प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रणाली(pollution free transport system) पर जोर दे रही है. बता दें कि प्रदेश में ई-वाहनों को बढ़ावा देने की योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) चंडीगढ़ में एक अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में मोटर निर्माता कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद हैं. बता दें कि यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है.

जानकारी के मुताबिक बैठक में वाहन निर्माताओं और उद्योग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जा रहा है. साथ ही बैठक में वाहन निर्माताओं से ई-वाहनों(e-vehicles) को लेकर सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. जिससे प्रदेश में प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष पॉलिसी (electric vehicles policy) बनाई जा सके.

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर कितना बढ़ रहा हरियाणा, देखिए ये रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश सरकार डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को बिजली से चलाने की योजना पर काम कर रही है. इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है. पूरे देश में ही प्रदूषण मुक्त परिवहन प्रणाली पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी बढ़ते प्रदूषण पर को देखते हुए ई-वाहनों को बढ़ावा देना चाहती है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चार लेन के फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details