हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में धान की खरीद के लिए बनेंगे 600 सेंटर- उपमुख्यमंत्री - धान की खरीद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खबर

धान की खरीद को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि धान की खरीद में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

Deputy Chief Minister Dushyant Chautala
Deputy Chief Minister Dushyant Chautala

By

Published : Jul 29, 2020, 11:15 AM IST

चंडीगढ़:उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीजन 2020-21 के लिए धान और बाजरा की खरीद की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कि किसानों को धान की फसल बेचने में कोर्ई परेशानी ना हो.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीद के लिए अनाज मंडियों में तोल के लिए प्रयोग किए जाने वाले धर्म कांटों का 15 दिन के अंदर निरीक्षण भी करें. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए धान खरीद केंद्र किसानों के नजदीक से नजदीक बनाए जाएं. ताकि उन्हें अपने धान बेचने के लिए दूर ना जाना पड़े.

हरियाणा में धान की खरीद के लिए बनेंगे 600 सेंटर- उपमुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि इन खरीद केंद्रों की क्षमता पहले से तीन गुणा बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि फसल खरीद के समय धर्मकांटों पर तोल को लेकर किसानों की आमतौर पर शिकायतें रहती हैं, इसलिए अधिकारी अगले 15 दिनों में सभीं मंडियों में इन धर्मकांटों का निरीक्षण करें और जहां गड़बड़ी दिखाई दे उसको ठीक किया जाए.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच मौसमी बीमारियों का डर, मलेरिया से निपटने के लिए कितना तैयार है हरियाणा?

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीफ सीजन 2020-21 के दौरान किसानों को अपनी धान व बाजरा बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इस दिशा में कदम उठाए जाएं. उप मुख्यमंत्री दुष्यत चौटाला ने अधिकारियों से कहा कि वो धान खरीद के लिए अनाज मंडियों में तोल के लिए प्रयोग किए जाने वाले धर्म कांटों का 15 दिन के अंदर निरीक्षण भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details