हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम कार्यालय में फेरबदल, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्र सिंह को सौंपा गया सीएम विंडो प्रभार - सीएम कार्यालय में फेरबदल

सीएम कार्यालय में विभागों का फेरबदल (departments reshuffle in cm office) हुआ है. सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई जिम्मेदारी दी है.

departments reshuffle in cm office
departments reshuffle in cm office

By

Published : Oct 10, 2022, 3:07 PM IST

चंडीगढ़: सीएम कार्यालय में विभागों का फेरबदल (departments reshuffle in cm office) हुआ है. सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई जिम्मेदारी दी है. देवेन्द्र सिंह सिंचाई विभाग के सलाहाकार और सीएम विंडो का प्रभार (cm window charge to ias officer devendra singh) भी संभालेंगे.

देवेंद्र सिंह से पहले सीएम विंडो का प्रभार मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के पास था. जिनसे सीएम विंडो का प्रभार वापस ले लिया गया है. बता दें कि कुछ ही समय पहले देवेंद्र सिंह (ias officer devendra singh) अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal chief minister haryana) ने उन्हें फिर से नई जिम्मेदारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details