हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CMO में नियुक्त अधिकारियों को सौंपी गई विभागों की जिम्मेदारी - हरियाणा सीएमओ विभाग वितरण

हरियाणा सीएमओ के अधिकारियों को विभाग सौंपे गए हैं. मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी को 12 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

departments distributed to officers of cmo haryana
CMO में नियुक्त अधिकारियों को सौंपी गई विभागों की जिम्मेदारी

By

Published : Oct 28, 2020, 5:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सीएमओ में नियुक्त अधिकारियों को विभाग बांटे गए हैं. सीएमओ के ओएसडी को भी विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी को 12 विभाग दिए गए हैं.

ढेसी को सीएमओ के ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया. इसके अलावा मंत्री मंडल के प्रस्तावों, विधेयक, कानून संबंधी और व्यापारिक मामले भी ढेसी के पास रहेंगे. साथ ही ढेसी प्रदेश के नागरिकों से संबंधित, आबकारी एवं कराधन, सिंचाई और सामान्य प्रशासन भी देखेंगे.

CMO में नियुक्त अधिकारियों को सौंपी गई विभागों की जिम्मेदारी

प्रधान सचिव वी उमाशंकर को वित्तिय प्रबंधन, कृषि, योजना और श्रम एवं रोजगार समेत 10 विभाग सौंपे गए हैं. वहीं रिसोर्सेज ऑफ मोबिलाइजेशन के सलाहकार योगेंद्र चौधरी को आर्ट एंड कल्चर और सामाजिक न्याय समेत 8 विभाग दिए गए हैं. सीएम के उप प्रधान सचिव अमित अग्रवाल को आयुष, वन,पंचायत और उच्च शिक्षा समेत 8 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़िए:निकिता हत्याकांड में लव-जिहाद के एंगल से भी जांच करेगी SIT- अनिल विज

सीएम की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को 13 विभाग सौंपे गए हैं. सीएम के प्रिंसिपल ओएसडी नीरज दफ्तौर को सूचना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा सीएम के ओएसडी सतीश कुमार को 4 और भूपेश्वर दयाल को ग्रीवेंस की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details