चंडीगढ़:रविवार को चंडीगढ़ में घना को कोहरा देखने को मिला. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद शनिवार को पूरा दिन सर्द हवाएं चलती रहीं. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं इस दौरान शहर में 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गई और रविवार को घना कोहरा छा गया.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो-तीन दिन बारिश का मौसम बना रह सकता है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के कारण शहर का मौसम बदल गया है. गौरतलब है कि दिसंबर के शुरू होने से लेकर अभी तक शहर में केवल तेज धूप ही निकल रही थी, लेकिन शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश ने शहर के मौसम का मिजाज तो बदला ही, साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली.