चंडीगढ़: दिल्ली के तुगलकाबाद में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से गुरु रविदास का मंदिर तोड़े जाने पर लोगों में भारी रोष है. प्रदेशभर में लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जगह-जगह लोग सरकार के पुतले फूंक कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. लोगों ने भारत बंद का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली में गुरु रविदास का मंदिर तोड़ने पर हरियाणा में लोगों ने किया प्रदर्श करनाल में प्रदर्शन करते लोगतुगलकाबाद दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर से गुरु रविदास का मंदिर तोड़े जाने पर रविदास समाज के लोगों ने करनाल में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम पर जाम लगा दिया.
पानीपत में प्रदर्शन करते लोग
दिल्ली में गुरु रविदास का मंदिर तोड़ने पर आज रविदास सभा और दलित समाज के लोगों ने फ्लाईओवर के नीचे और पानीपत लघु सचिवालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. रविदास सभा के लोगों ने जमकर केंद्र सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
फतेहाबाद में प्रदर्शन करते लोग
फतेहाबाद के रतिया शहर में भीम आर्मी एकता मिशन का ने दिल्ली में रविदास मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़क जाम कर दी
कैथल में प्रदर्शन करते लोग
कैथल में लोग जवाहर पार्क से इकठ्ठे होकर प्रदर्शन करते हुए लोग पेहवा चौक होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. लोगों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
गुरुग्राम में प्रदर्शन करते लोग
गुरु रविदास मंदिर तोड़े जाने पर गुरुग्राम के लोगों ने प्रदर्शन किया. दलित नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोगों का कहना है अगर सरकार ने दोबारा मंदिर नहीं बनाया तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन करते लोग
गुरु रविदास का मंदिर तोड़े जाने पर दिल्ली से लेकर पंजाब तक राजनीति गरमा गई है. कुरुक्षेत्र में अंबेडकर चौक पर सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.