हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली मंत्री बोले- हरियाणा में 9774 मेगावॉट बिजली की मांग को किया गया पूरा, अब कहीं नहीं लग रहा बिजली का कट - haryana news in hindi

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि साल 1901 के बाद इस साल उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी. इस वजह से मई-महीने में तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बावजूद हरियाणा ही एक ऐसा राज्य रहा जहां इस महीने बिजली के कट नहीं लगे.

Demand of 9774 MW Electricity fulfilled in Haryana
बिजली मंत्री बोले- हरियाणा में 9774 मेगावॉट बिजली की मांग को किया गया पूरा, अब कहीं नहीं लग रहा बिजली का कट

By

Published : May 20, 2022, 7:46 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि साल 1901 के बाद इस साल उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी. इस वजह से मई-महीने में तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बावजूद हरियाणा ही एक ऐसा राज्य रहा जहां इस महीने बिजली के कट नहीं लगे. उन्होंने कहा कि उपलब्धता से अधिक बिजली की मांग को पूरा किया गया है. यह सब सरकार के बेहतर बिजली प्रबंधन के चलते ही संभव हो सका. बिजली मंत्री ने यह जानकारी अपने चंडीगढ़ दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी.


बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने वीरवार को अपने चंडीगढ़ कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली मई से निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है और पिछले पांच दिनों से रात में कोई भी बिजली के कट नहीं लगे है. किसी प्रकार की तकनीकी खराबी को छोडक़र यहां तक की गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे बड़े इंडस्ट्रियल सिटी में भी फैक्ट्रियों को भी पूरी बिजली दी गई. उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप से 500 मेगावॉट अतिरिक्त बिजली मिलनी शुरू हो गई है. इससे 500 मेगावाट और बिजली शीघ्र मिलने लग जाएगी.

बिजली मंत्री ने बताया कि अदानी ग्रुप से 1424 मेगावाट, छतीसगढ़ से 350 मेगावाट, मध्यप्रदेश से 150 मेगावाट, सिक्कम से हाइड्रो-पावर से 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली खरीद के प्रबंध किए गए हैं. खेदड़ प्लांट की 600 मेगावाट की एक इकाइ का रुटर खराब हो गया था जो चीन से मंगवा लिया गया है. इसको बदलने में कुछ समय लगेगा. संभावना है कि इस महीने के अंत तक इससे भी 600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने लग जाएगी. इस प्रकार कुल, 3024 मेगावाट अतिरिक्त बिजली के प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हम अडानी से खरीद रहे हैं बिजली, दो दिन में शुरू होगी सप्लाई- बिजली मंत्री

बिजली मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सौर-ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी विजन है. केंद्र सरकार ने हरियाणा को 15 मेगावाट सौर उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था लेकिन हम 50 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन कर रहे हैं. सरकारी भवनों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और अन्य बड़े भवनों पर सौर-ऊर्जा संयंत्र लगाए जा रहे हैं. सौर-ऊर्जा नलकूपों के लिए सब्सिडी के रूप में केंद्र सरकार की ओर से 30 प्रतिशत तथा हरियाणा सरकार की ओर से 45 प्रतिशत राशि दी जाती है. किसान को तो केवल 25 प्रतिशत राशि वहन करनी होती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details