हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली महिला आयोग ने बच्ची को मां को दिलाया वापस, पिता लेकर चला गया था हरियाणा - Delhi police

दिल्ली में एक 9 महीने की बच्ची को दिल्ली महिला आयोग ने उसकी मां को वापस दिलाया है. जिसमें महिला से उसका पति मारपीट कर बच्ची को हरियाणा लेकर चला गया था.

delhi womens commission returns 9 month old girl to her mother
दिल्ली: 9 महीने की बच्ची को दिल्ली महिला आयोग ने मां को दिलाया वापस

By

Published : Sep 4, 2020, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ :दिल्ली महिला आयोग ने एक महिला को उसकी 9 महीने की बच्ची वापस दिलाई है. दरअसल दिल्ली के कोटला मुबारकपुर की रहने वाली एक महिला का पति उसकी बच्ची को उसके ससुराल हरियाणा लेकर चला गया था. महिला का पति आए दिन उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता था, जिसकी जानकारी महिला आयोग को मिली. जिसके बाद इस पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग की मेंबर फिरदोस खान ने कार्रवाई की.

आयोग ने बच्ची को मां से मिलाया

फिरदोस खान ने बताया कि महिला का ससुराल हरियाणा में है और महिला का पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है. यहां तक की बच्ची और महिला का कोई खर्चा भी नहीं देता. जिसके बाद पंचायत टीम ने महिला को आयोग के दफ्तर भेजा. जहां पर इस पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए आयोग की मेंबर फिरदोस खान ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया. क्योंकि बच्ची केवल 9 महीने की है, जो मां का दूध पीती है. इसके चलते बच्ची के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा था, इसी कारण तुरंत बच्ची को हरियाणा पुलिस की सहायता से वापस लाया गया और बच्ची को मां को सौंप दिया गया.

9 महीने की बच्ची को दिल्ली महिला आयोग ने मां को दिलाया वापस

महिला ने किया शुक्रिया अदा

आयोग की मेंबर फिरदोस खान ने बताया कि फिलहाल बच्ची और मां दोनों सुरक्षित हैं. इसी कड़ी में महिला आयोग के दफ्तर भी पहुंची और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मिलकर बच्ची को वापस दिलाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

ये भी पढ़ें:नीट-जेईई पर रोक नहीं, छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details