चंडीगढ़: पहलवान सागर की हत्या के मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. सुशील कुमार की तलाश में अब दिल्ली पुलिस पंजाब के बठिंडा में पहुंची है.
थाना सदर के पुलिस अधिकारी बेअंत सिंह ने बताया कि सागर पहलवान हत्या मामले में आरोपी वांटेड पहलवान सुशील कुमार बठिंडा के रहने वाले सुखबीर सिंह के नाम पर सिम का इस्तेमाल कर रहा था. दिल्ली पुलिस की तरफ से सुखबीर सिंह से पूछताछ की गई है. इस मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.
बेअंत सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुखबीर सिंह से पूछताछ करने के बाद पंजाब पुलिस की हाजिरी में उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस का एक एसपी, दो इंस्पेक्टर सहित 18 लोगों की टीम शुक्रवार सुबह बठिंडा में आई थी.