हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

किसानों द्वारा 6 फरवरी को 3 घंटे के लिए चक्का जाम करने की घोषणा की गई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. गाजीपुर बॉर्डर पर इस वक्त 6 लेयर में बैरिकेडिंग की गई है और सभी बैरिकेड के ऊपर लोहे के कटीले तार लगाए गए हैं.

delhi-police-made-strong-security-arrangements-at-ghazipur-border
किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-ये पढ़ें

By

Published : Feb 2, 2021, 1:22 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: किसानों द्वारा 6 फरवरी को 3 घंटे के लिए चक्का जाम करने की घोषणा की गई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली है. गाजीपुर बॉर्डर पर 6 लेयर में बैरिकेडिंग की गई है और सभी बैरिकेड के ऊपर लोहे के कटीले तार लगाए गए हैं. ताकि किसान बॉर्डर को पार ना कर सकें.


अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसा है माहौल
गाजीपुर बॉर्डर पर किसी अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसा माहौल है. बैरिकेड के ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही सड़क पर नुकीले कीलें बिछाई गई हैं. इसके साथ पैदल चलने वाले रास्तों पर भी दिल्ली पुलिस द्वारा कंटीले तार बिछाए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति बॉर्डर को पार ना कर सके. सुरक्षा के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है.

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, देंखे रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर को वाहनों की आवाजाही के लिए किया गया बंद

ट्रैक्टर परेड से लिया सबक
ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस किसानों के चक्का जाम से निपटने की तैयारियों में जुट गई है. पूर्वी दिल्ली के सभी थानों से पुलिस बलों को गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात किया गया है. केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के जवानों की भी तैनाती की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से गाजीपुर बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है. आम लोगों की आवाजाही लगभग पूरी तरह से बंद हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details