दिल्ली/चंडीगढ़: किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रपति से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने बीच में ही रोक दिया है. जिसके बाद प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं में हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल थे.
राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सैलजा-दीपेंद्र को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
राष्ट्रपति से मिलने जा रहे कुमारी सैलजा और दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया.
हालांकि हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया. वहीं हिरासत में लिए जाने से नाराज प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार पापी है. इस सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के असंतोष को आतंक का रूप बता दिया जाता है. हम किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए ये मार्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए उनके (भाजपा नेताओं और समर्थकों) नामों का इस्तेमाल करना पाप है. अगर सरकार उन्हें देश विरोधी कह रही है, तो सरकार पापी है.