हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल रोड से दो संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार - खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो कट्टर आतंकवादियों को दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर करनाल रोड से गिरफ्तार किया है.

delhi police arrested Two suspected Khalistani terrorists from Karnal Road
delhi police arrested Two suspected Khalistani terrorists from Karnal Road

By

Published : Aug 30, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के मोगा जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खालिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी करनाल रोड से हुई है. इनकी पहचान इंद्रजीत सिंह और जसपाल सिंह के रूप में की गई है. साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स के साथ इनके संबंध भी बताए जा रहे हैं.

बता दें कि स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों संदिग्ध आतंकवादियों को करनाल रोड से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने 2 हफ्ते पहले मोगा उपायुक्त ऑफिस पर भारत का झंडा उतारकर खालिस्तानी झंडा फहरा दिया था. जिसे लेकर मोगा में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

विदेश भागने की फिराक में थे दोनों

स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि ये दोनों संदिग्ध आतंकवादी करनाल रोड के रास्ते गुजरने वाले हैं. जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने इन दोनों संदिग्ध आतंकवादियों को करनाल रोड से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों विदेश भागने की फिराक में थे. पुलिस के मुताबिक इन्होंने सिख फॉर जस्टिस नामक प्रतिबंधित चैनल भी ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें- टोकन के जरिए यात्रा पर रहेगी पाबंदी, नहीं खुलेंगे सभी मेट्रो स्टेशन: कैलाश गहलोत

सरकारी इमारत पर फहराया था खालिस्तानी झंडा

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के पहले खालिस्तान समूह द्वारा यह घोषणा की गई थी कि अगर 15 अगस्त के मौके पर कोई शख्स किसी सरकारी इमारत पर खालिस्तान का झंडा फहराता है, तो उसे ढाई हजार डॉलर दिए जाएंगे.

इसके बाद इन दोनों संदिग्धों ने एक खालिस्तान का झंडा तैयार करवाया और 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर पंजाब के मोगा जिले में स्थित उपायुक्त दफ्तर पर खालिस्तान का झंडा लहरा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details