चंडीगढ़/नई दिल्ली :हत्या के मामले में कैदी पांच सप्ताह की पैरोल लेकर निकला और फरार हो गया. बीते 8 साल से फरार चल रहे आरोपी कर्मवीर को क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से गिरफ्तार (murder convict arrested in delhi) कर लिया है. वह लगातार पता बदलकर छिप रहा था. उसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी दीपक यादव के अनुसार क्राइम ब्रांच की इंटरेस्टेट सेल फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी.
पुलिस टीम को पता चला कि फरार चल रहा कर्मवीर सिरोही गुरुग्राम में मौजूद है. इस जानकारी पर उसके ऊपर नजर रखी गई. पुलिस टीम को पता चला कि वह सुशांत लोक इलाके में आएगा. इस जानकारी पर एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में पुलिस टीम ने जाल बिछाकर कर्मवीर सिरोही को पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी कर्मवीर के पिता और जागे राम के बीच किसी बात को लेकर विवाद था.
जुलाई 1985 में उसने अपने पिता कप्तान सिंह के साथ मिलकर जागे राम की खानपुर में हत्या कर दी थी. इस मामले में अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी. उसे हाईकोर्ट ने 8 साल पहले 5 सप्ताह की पैरोल दी थी. इस समय अवधि के खत्म होने के बाद उसने सरेंडर नहीं किया और फरार हो गया. दिल्ली एनसीआर में वह 8 साल से छिपा हुआ था. वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था ताकि पुलिस उसे न पकड़ सके.