चंडीगढ़: शराब घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया. इस मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की इस कार्रवाई का विरोध किया है. सीबीआई की इस कार्रवाई के खिलाफ हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता और सीनियर लीडर अशोक तंवर ने अंधेरिया मोड़ पर प्रदर्शन किया.
इसके अलावा दिल्ली के पीरागढ़ी मैन चौक पर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे जाम लगाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान चौधरी निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा भी पीरागढ़ी प्रदर्शन में मौजूद रहें. दिल्ली पुलिस 300 से ज्यादा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मंगोलपुरी थाने ले गई. वहीं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता और वरिष्ठ नेता अशोक तंवर को फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया.
जैसे ही शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन जारी करने की सूचना कार्यकर्ताओं को मिली तो वो बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचे. यहां केजरीवाल के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंधेरिया मोड़ और पीरागढ़ी चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान आप नेताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की. दिल्ली पुलिस उन्हें घसीटते हुए उठाकर ले गई.
इस दौरान हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही की तरफ बढ़ रही है, विकल्प के रूप में देश की जनता आम आदमी पार्टी को देख रही है. इसलिए मोदी सरकार डर गई है. अरविंद केजरीवाल से पूरे देश की जनता लगातार जुड़ती जा रही है. आज दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के समर्थन में घरों से निकलकर सड़कों पर उतर आई है.
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि जब विधानसभा से अरविंद केजरीवाल ने अडानी के काले धन के बारे में जानकारी दी, तब से मोदी सरकार जानबूझकर अरविंद केजरीवाल को परेशान करने में लगी है. आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर बीजेपी सरकार पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को कमजोर करना चाहती है, लेकिन आज दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आम आदमी पार्टी को समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी ऐसे ही देश की जनता की आवाज उठाती रहेगी और मोदी सरकार को हटाने तक संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, फतेहाबाद में निकाला पेंशन आक्रोश मार्च
वहीं अशोक तंवर ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने तक आम आदमी पार्टी का अभियान जारी रहेगा. आज शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने पर सांसद और विधायक को जबरदस्ती गिरफ्तार करके थाने में बंद कर रखा है. आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा. वहीं निर्मल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार देश को विपक्ष हीन बनाना चाहती है. बीजेपी सरकार लोकतंत्र का अपमान करने पर तुली है. आज दिल्ली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और लोगों को पुलिस ने कैद कर रखा है, जोकि मोदी सरकार की तानाशाही है. इसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.