चंडीगढ़/नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली पुलिस (delhi police) को निर्देश दिया है कि वो रेसलर सागर धनखड़ की हत्या मामले (Wrestler Sagar Dhankhar murder case) के एक गवाह को सुरक्षा (protect witness ) दे. हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक गवाह को गवाह सुरक्षा स्कीम के तहत सुरक्षा देने के उसके आवेदन पर प्रशासन फैसला नहीं कर लेता, तब तक उसे सुरक्षा दी जाए.
न्यायिक हिरासत में हैं सुशील कुमार
दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि गवाह को एक हफ्ते के अंदर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. बता दें, चश्मदीद सुमित ने दिल्ली हाई कोर्ट में उसे सुरक्षा दिए जाने की याचिका लगाई थी. पिछले दो जून को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सागर धनखड़ हत्या मामले के आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार और अजय कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.