चंडीगढ़ःदिल्ली में भड़की हिंसा पर अहम सुनवाई करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला कर दिया गया है. दिल्ली हिंसा में घायलों को इलाज और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग वाली याचिका और बीजेपी नेताओं के खिलाफ दंगा भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर आधी रात सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरन जस्टिस एस मुरलीधर ने राजधानी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई. जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया.
दिल्ली पुलिस और सरकार को लगाई थी फटकार
बीते कुछ दिनों में देश की राजधानी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को अहम सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में कर दिया गया है. दिल्ली हिंसा को लेकर बुधवार को जस्टिस मुरलीधर ने कहा था कि हम देश में दोबारा 1984 जैसी घटना होने नहीं दे सकते.
2 हफ्ते बाद जारी हुआ नोटिफिकेशन
बता दें कि बुधवार को दिल्ली हिंसा मामले में सुनवाई को उन्होंने गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया था. बाद में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई थी.
जाहिर है कि दिल्ली में हिंसा की घटना में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. जस्टिस मुरलीधर के तबादले का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार ने बुधवार रात जारी किया. सुप्रीट कोर्ट द्वारा तबादले की अनुशंसा 12 फरवरी को की गई थी लेकिन नोटिफिकेशन दो हफ्ते बाद जारी किया गया है.