हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यूपी-हरियाणा टेस्ट ही नहीं करवा रहे, तो लोग दिल्ली आएंगे ही: सत्येंद्र जैन - सत्येंद्र जैन यूपी और हरियाणा टेस्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा और यूपी सरकार पर आरोप लगाया है कि वो अपने राज्यों में कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहे हैं. दोनों राज्यों में टेस्ट नहीं होने की वजह से दिल्ली पर बोझ बढ़ रहा है.

Delhi Health Minister Satyendra Jain said that UP and Haryana are not getting tests then people will come to Delhi
सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Jun 10, 2020, 4:05 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:दिल्ली में सड़कों पर गाड़ियों की भरमार है, मॉल्स में खुल चुके हैं, तो मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंचने लग गए. दिल्ली दौड़ रही है तो कोरोना भी रेस भी लगा रही है. रोज मामले बढ़ रहे हैं. रोज मौत का आंकड़ा ऊपर उठता जा रहा है. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है. दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं. जबकि वहां पॉजिटिव केस हैं. वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही.

'यूपी-हरियाणा में खूब मरीज हैं'

जैन ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं. हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं. उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000 से 3,000 सक्रिय मामले हैं. लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं. उन्होंने आगे कहा कि वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या बढ़ेगी ही.

'यूपी-हरियाणा सरकार चिल्ला क्यों रही है?'

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर उनके यहां (यूपी और हरियाणा) जरूरत नहीं है तो इतना चिल्ला क्यों रहे हैं. जैन ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में 2000 अतिरिक्‍त बेड की व्‍यवस्‍था करने का आदेश दिया गया है. जून के अंत तक 15,000 बेड तैयार कर लिए जाएंगे. कमी पड़ने पर बैंक्‍वेट हॉल, होटल और स्‍टेडियमों को भी कोविड अस्‍पताल में तब्‍दील कर दिया जाएगा.

दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. जैन ने कहा कि अगर एक शख्स संक्रमित होता है तो उसको ठीक होने में तकरीबन दो हफ्ते का वक्‍त लग जाता है. इस बीच वो 2 से 10 और लोगों को संक्रमित कर देता है. उन्‍होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए अगले 12 से 15 दिन में कोरोना संक्रमण के 30 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं.

ये भी पढ़िए:जुलाई में होगी कॉलेजों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा- सीएम मनोहर लाल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details