दिल्ली/चंडीगढ़:दिल्ली में सड़कों पर गाड़ियों की भरमार है, मॉल्स में खुल चुके हैं, तो मंदिरों में भी श्रद्धालु पहुंचने लग गए. दिल्ली दौड़ रही है तो कोरोना भी रेस भी लगा रही है. रोज मामले बढ़ रहे हैं. रोज मौत का आंकड़ा ऊपर उठता जा रहा है. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं. जबकि वहां पॉजिटिव केस हैं. वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या आएगी ही.
'यूपी-हरियाणा में खूब मरीज हैं'
जैन ने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश टेस्ट तो करते नहीं हैं. हरियाणा कहता है कि हमारे यहां 1,000 सक्रिय मामले हैं. उत्तर प्रदेश इतना बड़ा राज्य कहता है कि 2,000 से 3,000 सक्रिय मामले हैं. लेकिन उनके यहां बीमार खूब हैं. उन्होंने आगे कहा कि वहां पॉजिटिव केस हैं, अब वो लोग दिल्ली आकर ही टेस्ट कराएंगे, यहीं भर्ती होंगे तो दिल्ली में तो समस्या बढ़ेगी ही.