नई दिल्ली: पूरे देश में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मारा-मारी हो रही है. ऑक्सीजन की अचानक खपत होने से ऑक्सीजन के प्लांट से अस्पतालों तक ट्रांस्पोर्टेशन भी काफी बड़ी समस्याएं हो रही है. पिछले दो दिनों से हरियाणा-दिल्ली के बीच ऑक्सीजन के लिए आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने फरीदाबाद के एक संयंत्र से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा और यूपी की पुलिस इस्तेमाल कर दिल्ली की आपूर्ति रोकी जा रही है.
सिसोदिया बोले- हरियाणा में रोकी जा रही दिल्ली की ऑक्सीजन, देखिए वीडियो ये पढ़ें-दिल्ली सरकार ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन, भड़के विज
पैरा मिलिट्री की सुरक्षा में सप्लाई है ऑक्सीजन- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई पाना सभी राज्यों का अधिकार है. इसके लिए उन्होंने केंद्र से अपील की कि ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई के साथ पैरा मिल्ट्री फोर्स को तैनात किया जाए, ताकि पैरा फोर्सेस की सुरक्षा में ऑक्सीजन दिल्ली तक आसानी से पहुंच सके.
'दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाए केंद्र'
उप मुख्यमंत्री ने सिसोदिया ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की भी मांग की. सिसोदिया ने कहा कि राज्यों के लिए ऑक्सीजन का कोटा केन्द्र तय करता है, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार केन्द्र से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन कोटा 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 700 मीट्रिक टन करने की मांग करती रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस संबंध में अभी कोई कदम नहीं उठाया है.
ये पढ़ें-गृहमंत्री विज ने राहुल और प्रियंका गांधी के बयानों पर किया पलटवार