चंडीगढ़/नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन नाबालिग लड़कियों को तलाशा है, जो घर से लापता थीं. उनको ढूंढने पर पता चला कि लड़कियां फेसबुक पर मिले लड़कों के झांसे में घर से आ गई थीं. नाबालिग लड़कियां जिन लड़कों के लिए घर से चली गई थीं, वो लड़के हरियाणा के रहने वाले हैं. आरोप है कि लड़कों ने उनके साथ यौन शोषण भी किया.
पुलिस के मुताबिक, दो नाबालिग लड़कियों के साथ गलत काम हुआ है. जिसके बाद कंझावला पुलिस ने रेप और पॉक्सो की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों को क्राइम ब्रांच की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने तलाशा है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने लड़कियों की बरामदगी की पुष्टि की है.
फेसबुक फ्रेंड के झांसे में 3 नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर गुरुवार सुबह लड़कियों को किया बरामद
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को कंझावला पुलिस को लड़कियों के गायब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार की देखरेख में एएसआई विनोद और कॉन्स्टेबल सुकन्या की टीम भी लगाई गई. पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि एक लड़की के फोन की कुछ देर के लिए मूवमेंट पहाड़गंज के आसपास की है. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों से छानबीन शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार तड़के सुबह लड़कियों को एक घर से बरामद किया गया. लड़कियां किराये पर रह रही थीं और जल्द ही दिल्ली से दूर जाना चाहती थीं. जिससे कोई उनको पहचान न सके.
ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली छोड़ने की नियत से गई थी रेलवे स्टेशन
लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों सहेलियां हैं और उनकी फेसबुक पर लड़कों से दोस्ती हुई थी. उनसे मिलने के लिए लड़कियों ने घर छोड़ा था, लेकिन 2 लड़कों ने सोनीपत ले जाकर दो लड़कियों के साथ गलत काम किया. इसके बाद लड़कियों को कंझावला में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद लड़कियां दिल्ली छोड़ने की नियत से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गईं. लेकिन ज्यादा पैसे न होने के कारण उन्होंने नबी करीम में किराए पर कमरा ले लिया. वह कुछ पैसे कमाकर दिल्ली छोड़ना चाह रही थी. फिलहाल, लोकल पुलिस लड़कों की तलाश कर रही है.