हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन पर सीएम खट्टर से भिड़े केजरीवाल, बोले- मेरा मकसद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है - अरविंद केजरीवाल कोरोना वैक्सीनेशन

दिल्ली में वैक्सीनेशन (corona vaccination in delhi) की किल्लत को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री (manohar lal) ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं. वरना धीरे-धीरे वैक्सीन लगाते तो किल्लत नहीं आती.

अरविंद केजरीवाल मनोहर लाल
अरविंद केजरीवाल मनोहर लाल

By

Published : May 31, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: देश इन दिनों कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की भारी किल्लत से जूझ रहा है. किसी को वैक्सीन लग नहीं रही तो कोई एक डोज लगवाने के बाद दूसरे का इंतजार कर रहा है. सरकारें वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए विदेशों से मदद मांग रही हैं. दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार से मिन्नतें कर रही है.

ये भी पढे़ं-सुरजेवाला के निशाने पर हरियाणा सरकार, कोरोना से मौतों और संक्रमितों के आंकड़ों पर उठाया सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री (arvind kejriwal) वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र सरकार के सामने बाहें फैला रहे हैं, लेकिन असली तरीका तो खट्टर साहब के पास था. खट्टर का मानना है कि केजरीवाल को सूझ-बूझ ही नहीं है वरना धीरे-धीरे वैक्सीन लगाते तो वैक्सीन खत्म नहीं होती. इस पर केजरीवाल ने भी टका सा जवाब दे दिया.

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट.

ये भी पढे़ं-कोविड अस्पताल में लापरवाही: बेड से नीचे गिरने के बाद 4 घंटे तक फर्श पर तड़पता रहा बुजुर्ग मरीज

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी. जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे. मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details