चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के साथ ही मैदान में उतर चुके हैं. बुधवार शाम को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कैथल में रैली कर चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी, तो अब सरकार बनाने के लिए पार्टी के शीर्ष से लेकर नीचे तक के नेताओं को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं.
पड़ोसी राज्य होने के लिहाज से दिल्ली के भाजपा के पदाधिकारियों को भी हरियाणा में चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में काम करने और चुनाव प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं.
तीन संसदीय क्षेत्र के सांसदों को मिली जिम्मेदारी
दिल्ली के तीन संसदीय क्षेत्र दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसदों को और वहां के अन्य पार्टी पदाधिकारियों को हरियाणा विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने तथा पार्टी के प्रत्याशियों को लिए हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये स्टार प्रचारक करेंगे चुनाव प्रचार
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, हरियाणा की मशहूर डांसर व भाजपा में शामिल हुई सपना चौधरी भी हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी. मनोज तिवारी सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. मनोज तिवारी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. साथ ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि वह है चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए जिताने में सहयोग करें.